Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केरल में भारी बारिश का कहर टूटा, 20 मरे, 9 घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें केरल में भारी बारिश का कहर टूटा, 20 मरे, 9 घायल
, गुरुवार, 9 अगस्त 2018 (13:09 IST)
कोच्चि। केरल के मलाप्पुरम और इडुकी जिलों में पिछले 24 घंटों से जारी भारी बारिश के बाद वर्षाजन्य हादसों में 20 लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। इन हादसों के बाद चार लोग लापता बताए जा रहे हैं।
 
आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मलाप्पुरम जिले के निलांबुर में गुरुवार सुबह भूस्खलन की एक घटना में एक ही परिवार के पांच लोग जीवित दफन हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद इन सभी को मलबे से बाहर निकाला गया।
 
सूत्रों ने बताया कि इडुकी जिले में भूस्खलन की दो घटनाओं में दस लोग मारे गए हैं और नौ घायल हुए हैं और तीन  अन्य लापता हैं। कई अन्य स्थानों पर भी वर्षाजन्य हादसों में लोगों के मारे जाने की खबर है। 
 
पिछले 24 घंटों में जिले में पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है जिसकी वजह से भूस्खलन की घटनाएं बढ़ी हैं। बारिश के कारण इडुकी जलाशय का जल स्तर काफी बढ़ गया है। इसके चलते 26 सालों बाद बांध के दरवाजे खोले गए हैं।  केरल के बिजली मंत्री एमएम मणि ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सरकार की सलाह, प्लास्टिक के तिरंगे का न करें प्रयोग