Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में ट्रेन से कटकर 20 गायों की मौत

हमें फॉलो करें दिल्ली में ट्रेन से कटकर 20 गायों की मौत
नई दिल्ली , गुरुवार, 9 अगस्त 2018 (00:09 IST)
नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली में नरेला के पास आज तेज रफ्तार नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर कम से कम 20 गायों की मौत हो गई। इस घटना के चलते क्षेत्र में रेल यातायात पर असर पड़ा है।
 
उत्तर रेलवे ने बताया कि घटना शाम करीब पौने छह बजे उस समय हुई होलम्बी कलां और नरेला के बीच गायों का एक झुंड रेल पटरियों को पार कर रहा था। इसी दौरान कम से कम 20 गाय वहां से गुजर रही तेज रफ्तार 12005 नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं।
 
रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि वहां मौजूद रेलकर्मियों ने पटरियों से उन्हें हटाया। यह भयावह था। असल में दुर्घटना इतनी भीषण थी कि इसमें पटरियों को भी नुकसान पहुंचा। हादसे के बाद ट्रेन शाम करीब सात बजे दुर्घटनास्थल से रवाना हो गई।
 
प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन के चालक ने गायों का झुंड देखकर आपातकालीन ब्रेक लगाए, लेकिन गाय ट्रेन की चपेट में आ गई क्योंकि यह तेज गति से चल रही थी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रेडवॉर, चीन का अमेरिका को बड़ा झटका, 16 अरब डॉलर के उत्पादों पर जवाबी शुल्क लगाया