Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 18 April 2025
webdunia

मणिशंकर अय्यर के बयान पर भड़की कांग्रेस, 2 बार फेल इंसान कैसे बना PM

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mani Shankar Aiyar

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 5 मार्च 2025 (22:19 IST)
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। इस बार उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शिक्षा पर सवाल उठाए हैं। एक इंटरव्यू में मणिशंकर अय्यर ने कहा कि आश्चर्य है इतने कमजोर एजुकेशन रिकॉर्ड वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री कैसे बनाया गया। मणिशंकर अय्यर ने कहा कि जब राजीव प्रधानमंत्री बने तब मैंने सोचा ये एयरलाइन पायलट है।
दो बार फेल हो चुका है, ऐसा व्यक्ति प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने अपने 'एक्स' हैंडल पर अय्यर का इंटरव्यू वाला वीडियो शेयर किया। अय्यर के इस बयान पर कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जताई है। मणिशंकर के बयान पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि मैं किसी हताश इंसान पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। मैं राजीव गांधी को जानता था, उन्होंने देश को मॉडर्न विजन दिया। यह पहली बार नहीं है जब अय्यर ने अपने बयानों से विवाद खड़ा किया है।
ALSO READ: Bihar Politics: चुनाव के बाद फिर खेला, PK ने बता दिया CM नीतीश का अगला प्लान, नए दावे से बिहार में सियासी हलचल तेज
वे पहले भी कई बार अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए सुर्खियों में रहे हैं। करीब 3 महीने पहले मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि पिछले 10 साल में मुझे सोनिया गांधी से सिर्फ एक बार मिलने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने ही मेरा पॉलिटिकल करियर बनाया और बर्बाद भी किया, लेकिन मैं कभी भाजपा में नहीं जाऊंगा। उनकी इस टिप्पणी से कांग्रेस पार्टी की भी किरकिरी हो रही है। कई लोग इसे पार्टी के लिए नुकसानदेह मान रहे हैं।  इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी ने की जापानी व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात