Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजस्थान : हाइवे पर लैंड करेंगे विमान, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह करेंगे उद्‍घाटन

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजस्थान : हाइवे पर लैंड करेंगे विमान, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह करेंगे उद्‍घाटन
, बुधवार, 8 सितम्बर 2021 (17:11 IST)
नई दिल्ली। देश के रक्षामंत्री राजनाथसिंह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस हफ्ते भारतीय वायुसेना के विमानों से राजस्थान के बाड़मेर स्थित नेशनल हाईवे पर लैंडिंग का मॉक ड्रिल करेंगे। दोनों केंद्रीय मंत्री इस मॉक ड्रिल के जरिए देश में नेशनल हाईवे पर बनाई गई पहली 3.5 किलोमीटर लंबी एयर स्ट्रिप का उद्घाटन करेंगे। 
 
खबरों के मुताबिक नेशनल हाईवे पर बनाई गई ऐसी ही दो एयर स्ट्रिप्स आंध्रप्रदेश में बनकर तैयार हो चुकी हैं और पश्चिम बंगाल व जम्मू-कश्मीर में हाईवे पर एक-एक और एयर स्ट्रिप्स बनाई जा रही हैं। नेशनल हाईवे पर ऐसी ही चार और एयर स्ट्रिप्स बनाए जाने के लिए टेंडर निकाले गए हैं।
webdunia
देश के नेशनल हाइवेज के 28 हिस्सों को लड़ाकू विमानों द्वारा आपातकालीन लैंडिंग के लिए हवाई पट्टी के रूप में विकसित करने के लिए चिन्हित किया गया था।
webdunia

खबरों के मुताबिक विशेषज्ञ जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए विभिन्न स्थानों का दौरा कर रहे हैं। इनकी पहचान जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात और पश्चिम बंगाल सहित राज्यों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास की गई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Apple ने iPhone 13 सीरीज की तारीख का किया ऐलान