चमोली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने न तो आज तक किसी भी देश पर हमला किया है और न ही किसी की एक इंच जमीन पर कब्जा किया है।हम न किसी को छेड़ते हैं और न ही गुस्ताखी करने पर किसी को छोड़ते हैं। रक्षामंत्री उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा से सटी सेना की अग्रिम चौकी माणा वेस्ट कैंप और औली में तैनात सेना, आईटीबीपी व बीआरओ जवानों के साथ विजयादशमी का त्योहार मनाने थल सेनाध्यक्ष मनोज पांडे के साथ पहुंचे थे।
जवानों का हौसला बढ़ाते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज भारतीय सेना की गिनती विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में होती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा तेजी से बढ़ी है। वैश्विक मंच पर किसी भी मुद्दे पर भारत के पक्ष को गंभीरता से सुना जाता है।देश की सुरक्षा में सीमा की हिफाजत के साथ ही प्राकृतिक आपदा में लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने और आंतरिक सुरक्षा के खतरों से निपटने में हमारे सैनिक बहुआयामी भूमिका निभाते हैं।
रक्षामंत्री ने कहा कि लद्दाख के गलवान में सेना ने करिश्माई काम कर पासा पलट दिया, जो अद्भुत है। सेना के इसी जज्बे से देशवासियों के हौसले बुलंद हैं। राजनाथ सिंह ने चमोली के औली में जवानों के साथ शस्त्र पूजा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां शास्त्रों के साथ शस्त्रों की भी पूजा होती है। इतना ही नहीं, भारत में किसान अपने हल की भी पूजा करते हैं।
शस्त्र पूजा में उनके साथ थल सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे, लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, लेफ्टिनेंट जनरल पी. मैथ्यू सहित सेना और आईटीबीपी के जवान भी मौजूद रहे। माणा पास की अग्रिम चौकियों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद रक्षामंत्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बद्री विशाल के दर्शन कर देश की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहितों ने अंगवस्त्र, तुलसी माला एवं प्रसाद भेंट करते हुए रक्षामंत्री का स्वागत किया।