Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजनाथ के घर उच्च स्तरीय बैठक, लिए यह पांच बड़े फैसले...

हमें फॉलो करें राजनाथ के घर उच्च स्तरीय बैठक, लिए यह पांच बड़े फैसले...
नई दिल्ली , मंगलवार, 11 जुलाई 2017 (15:28 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एक उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और आतंकी हमले में सात अमरनाथ यात्रियों की मौत की पृष्ठभूमि में अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा बढ़ाए जाने का आदेश दिया। इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, आईबी चीफ, रॉ चीफ सहित गृह मंत्रालय के दूसरे बड़े अधिकारी शामिल हुए। 
 
राजनाथ के घर लगभग सवा घंटे तक चली इस बैठक में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए 5 मुख्य बिंदुओं पर बड़े निर्णय लिए गए-
 
* सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाकर उनको खत्म करने का निर्णय लिया गया।
*बैठक में अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा और भविष्य में ऐसे संभावित हमलों को रोकने के उपायों पर विस्तार से चर्चा हुई।
* सीआरपीएफ की रोजाना जाने वाली अमरनाथ यात्रा की कानवाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने तथा अलग-अलग जगहों पर ड्रोन से और ज्यादा निगरानी करने के निर्देश गृह मंत्रालय की तरफ से दिए गए।
* गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर को भी जम्मू-कश्मीर जाने के लिए कहा है। वे वहां पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, राज्यपाल, और सुरक्षा बलों के साथ बैठक करेंगे।
* गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों सेरियल टाइम एक्शन के लिए इंटेलीजेंस इनपुट को और मजबूत करने को कहा।
 
बैठक के तुरंत बाद, एनएसए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैठक में हुई चर्चा की जानकारी दी, साथ ही अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी बताया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उड़ते विमान में खोलने लगा इमरजेंसी गेट...