Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रजनीकांत 31 दिसंबर को राजनीति में, कहा-सब कुछ बदल देंगे

हमें फॉलो करें रजनीकांत 31 दिसंबर को राजनीति में, कहा-सब कुछ बदल देंगे
, गुरुवार, 3 दिसंबर 2020 (15:00 IST)
चेन्नई। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने अंतत: तमाम अटकलों को विराम देते हुए गुरुवार को कहा कि वह आगामी जनवरी में अपनी स्वयं की पार्टी के जरिए सक्रिय राजनीति में आयेंगे और अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
 
रजनीकांत ने ट्विटर पर कहा कि वह 31 दिसम्बर को पार्टी की घोषणा करेंगे। रजनीकांत ने सब कुछ बदल जाने की बात पर जोर देते हुए कहा, 'अब नहीं तो कभी नहीं।' उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित है कि हम जनता के समर्थन से आगामी विधानसभा चुनावों में जबरदस्त जीत दर्ज करेंगे तथा एक ईमानदार, पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त ,धर्मनिरपेक्ष और समतावादी राजनीति को सामने लाएंगे।
 
लंबे समय से करीबी मित्र रहे कमल हासन के अपने राजनीतिक दल बनाने के बाद ऐसा करने वाले रजनीकांत दूसरे कॉलीवुड अभिनेता हैं जो स्वयं की नयी पार्टी बनाने जा रहे हैं। कमल हासन पहले ही मक्कल नीति मैयम (MNM) का गठन कर चुके हैं।
 
रजनीकांत ने तीन दिन पहले ‘रजनी मक्कल मंदरम’ (आरएमएम) के सदस्यों के साथ बैठक कर उनसे सलाह मशविरा की थी और उसके बाद ही राजनीति में प्रवेश और चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इस बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से कहा था कि वह शीघ्र ही घोषणा करेंगे कि वह राजनीति में आयेंगे अथवा नहीं।
 
उन्होंने कहा, 'आरएमएम के सदस्यों ने अलग-अलग विचार व्यक्त किए, हालांकि एक वर्ग ने जोर दिया कि हमें राजनीति में प्रवेश करने और स्वयं की पार्टी बनानी चाहिए।'
 
उन्होंने कहा कि कुछ सदस्यों ने कोरोना महामारी और अपने स्वास्थ्य का हवाला दिया, लेकिन कहा कि वह (रजनीकांत) जो भी निर्णय लेंगे , उसका वे पालन करेंगे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Farmer Protest Live: विज्ञान भवन में 40 किसान नेताओं के साथ बैठक, नए कृषि कानून वापस लेने की मांग