Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, गुरुवार को अंतिम संस्कार (लाइव अपडेट्स)

Advertiesment
हमें फॉलो करें मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, गुरुवार को अंतिम संस्कार (लाइव अपडेट्स)
, बुधवार, 21 सितम्बर 2022 (12:33 IST)
नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। वे 58 वर्ष के थे। राजू 42 दिन से अस्पताल में भर्ती थे और जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। राजू श्रीवास्तव निधन के बाद कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पल पल की जानकारी... 

-एम्स ने परिवार को सौंपा राजू श्रीवास्तव का शव।
-गुरुवार को दिल्ली में होगा राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख।
-राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर से शोक की लहर फैल गई। रक्षामंत्री राजनाथसिंह, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्‍यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य, पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव समेत कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
-अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
-उत्तरप्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य, पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव समेत कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि।
-गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे। सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे। उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
-राजू श्रीवास्तव का आज सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन
-राजू को 10 अगस्त को जिम में कसरत के दौरान हार्टअटैक आया था। उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  
-राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी थे। वे एक हास्य कलाकार के साथ-साथ एक्टर और नेता भी थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैप्सूल के रूप में ले जा रहा था सोना, तस्करी के आरोप में यात्री गिरफ्तार