Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राम मंदिर निर्माण के लिए साधु-संतों ने बनाई 'खास योजना', सरकार पर ऐसे बनाएंगे दबाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ram temple Construction case in Ayodhya
, सोमवार, 5 नवंबर 2018 (09:09 IST)
नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार पर अध्यादेश लाने का दबाव बनाने के लिए  अखिल भारतीय संत समिति ने योजना बनाई है। समिति ने देशभर के 500 जिलों में बैठक करने का फैसला लिया है।


हिन्दू संतों की शीर्ष संस्था ने रविवार को प्रस्ताव पारित कर कहा कि उसकी ओर से 500 जिलों में जनसभाओं का आयोजन होगा। इसमें लोगों से अध्यादेश को लेकर समर्थन मांगा जाएगा। इन बैठकों की शुरुआत 25 नवंबर से अयोध्या में जनसभा के साथ होगी।

समिति का दो दिवसीय सम्मेलन इस राय के साथ समाप्त हुआ कि सरकार को मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करने के लिए कानून बनाना चाहिए। प्रस्ताव में कहा गया है कि हम इस बात से दुखी हैं कि सरकार मंदिर निर्माण में देरी कर रही है, लेकिन सामाजिक मुद्दों और हिन्दू समाज के प्रति सरकार के कामों से हमें खुशी है। हमें उम्मीद है कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए सरकार जल्दी ही कदम उठाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Google ने मशहूर वैज्ञानिक माइकल डर्टोजस पर बनाया डूडल