हरिद्वार। सोशल मीडिया पर कोई भी खबर बड़ी तेजी से वायरल हो जाती है। उस घटना की सत्यता और पुष्टि के लोग उसे शेयर करते रहते हैं। यह किसी भी देश, समाज, जाति या व्यक्ति विशेष के लिए हानिकारक भी हो सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ बाबा रामदेव के साथ हुआ। सोशल मीडिया पर योग गुरु बाबा रामदेव की एक्सीडेंट की तस्वीरें वायरल हो रही है। इन तस्वीरों के साथ कहा जा रहा है कि बाबा रामदेव का एक्सीटेंड हो गया है।
इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद ही उनके अनुयायियों में घबराहट फैल गई। उन्होंने इस बारे में पंतजलि योगपीठ से संपर्क किया तो इन तस्वीरों की सचाई का पता चला। पतंजलि प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ शरारती तत्वों ने बिहार में हुए एक्सीडेंट और बाबा रामदेव के ब्लड डोनेशन जाते वक्त की तस्वीरों को जोड़कर सोशल मीडिया पर फैला दिया था।
इस कारण अफवाह फैल गई। प्रवक्ता ने साफ किया कि बाबा रामदेव पूरी तरह स्वस्थ हैं। बाबा के फेसबुक अकाउंट पर भी इन तस्वीरों की सचाई को बताया गया है। यह पहली बार नहीं है कि बाबा के साथ ऐसा हुआ है। यह पहली बार नहीं है जब बाबा के साथ ऐसा हुआ है, इससे पहले भी सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव की दिल का दौरा पड़ने से मौत की खबरें ऐसी तस्वीरों के साथ वायरल कर दी गई थी।
कहा गया था कि बैंक की लाइन में लगने से बाबा को दिल का दौरा पड़ा है और स्ट्रेचर पर लेटे बाबा की तस्वीरें वायरल हो गई थी, तब बाबा ने खुद एक समाचार चैनल पर रामदेव ने हंसते हुए कहा था कि आप भी देख लो मैं स्वालिड खड़ा हूं। जिंदा हूं...यह कोई मेरा भूत नहीं है...।
उन्होंने कहा कि मुझे भी मेरी मौत की खबर लगी है। सोशल मीडिया में छपी मेरे मरने की खबर के बाद से मुझे भी सैकड़ों फोन आ रहे हैं। रामदेव ने कहा कि मैं पूरी प्रामाणिकता के साथ कह रहा हूं कि पूरे देश में मेरा कहीं कोई बैंक अकाउंट नहीं है, इसलिए बैंक की लाइन में खड़े होने का सवाल ही पैदा नहीं होता। मैंने अपनी जिंदगी में कहीं कोई बैंक खाता नहीं खुलवाया, मेरे पास न तो ब्लैकमनी है और न ही व्हाइटमनी। मैं जहां जाता हूं, वहां मेरे रहने का इंतजाम हो जाता है और जाने के लिए गाड़ी का इंतजाम भी...मुझे पैसों की कोई कमी नहीं है, जिसके लिए मैं बैंक की लाइन में लगूं।