Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मीडिया शख्सियत एवं रामोजी समूह के अध्यक्ष रामोजी राव का निधन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ramoji Group Chairman Ramoji Rao passes away

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 8 जून 2024 (09:08 IST)
हैदराबाद। मीडिया जगत की जानी मानी हस्ती एवं रामोजी समूह के अध्यक्ष रामोजी राव (Ramoji Rao) का आज शनिवार सुबह यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे। रामोजी समूह के चैनल में से एक ईटीवी तेलंगाना के अनुसार राव बीमार थे और पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा था। आज सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। राव के पार्थिव शरीर को शहर के बाहरी इलाके में स्थित रामोजी फिल्म सिटी में उनके आवास पर ले जाया गया।

मोदी ने दी श्रद्धांजलि : मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि राव के समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है। मोदी ने कहा कि अपने उल्लेखनीय प्रयासों के माध्यम से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए।
प्रधानमंत्री ने पोस्ट किया कि रामोजी राव गारू में भारत के विकास को लेकर जुनून था। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे बातचीत करने और उनके ज्ञान से लाभ उठाने के कई अवसर मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार, मित्रों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं! ओम शांति।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update: दक्षिण पश्चिम मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा, अनेक हिस्सों में बारिश की संभावना