Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एलन मस्क ने मोदी को चुनाव में जीत पर बधाई दी

हमें फॉलो करें एलन मस्क ने मोदी को चुनाव में जीत पर बधाई दी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 8 जून 2024 (01:33 IST)
Elon Musk congratulates Modi: टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर बधाई देते हुए शुक्रवार को कहा कि उनकी कंपनियां भारत में कार्य करने को लेकर उत्सुक हैं।
मस्क ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में जीत पर नरेन्द्र मोदी को बधाई! मेरी कंपनियां भारत में कार्य शुरू करने का उत्सुकता से इंतजार कर रही हैं। मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी का यह लगातार तीसरा कार्यकाल होगा।
 
टल गया था मस्क का भारत दौरा : इससे पहले मस्क  21 और 22 अप्रैल को भारत दौरे पर आने वाले थे। बहरहाल मस्क का भारत दौरा इस वर्ष के अंत तक के लिए टल गया। मस्क ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि दुर्भाग्य से, बहुत भारी टेस्ला दायित्व के कारण भारत की यात्रा में देरी हुई, लेकिन मैं इस वर्ष के अंत में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं। हालांकि मस्क भारत दौरा रद्द करने के बाद चीन यात्रा पर गए थे। 
 
मस्क भारत में टेस्‍ला की एंट्री को लेकर भी ऐलान करने वाले थे। टेस्ला की भारत में एक फैक्‍ट्री बनाने के लिए 2 से 3 अरब डॉलर के निवेश की योजना है। उल्लेखनीय है कि 10 अप्रैल को एलन मस्‍क ने खुद एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के लिए उत्‍सुकता जाहिर की थी।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भीषण गर्मी में दिल्ली में गहराया जलसंकट, लोग बूंद-बूंद पानी को मोहताज