Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कांग्रेस के निशाने पर PM मोदी का रोड शो, बताया भारत जोड़ो यात्रा की बौखलाहट

हमें फॉलो करें कांग्रेस के निशाने पर PM मोदी का रोड शो, बताया भारत जोड़ो यात्रा की बौखलाहट
, रविवार, 15 जनवरी 2023 (23:47 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा के प्रस्तावित रोडशो पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से परेशान’ होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी को यह ‘तमाशे जैसा रोड शो आयोजित’ करने को कहा है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 2 दिवसीय बैठक सोमवार से शुरू हो रही है। बैठक शुरू होने से पहले भाजपा ने पटेल चौक से एनडीएमसी के सभागार तक प्रधानमंत्री के लिए रोडशो का आयोजन किया है।
webdunia
भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के महासचिव संवाद प्रभारी जयराम रमेश ने ट्विटर पर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से डरे हुए असुरक्षित प्रधानमंत्री ने भाजपा को तमाशे जैसा रोड शो आयोजित करने को कहा है जो कल राष्ट्रीय राजधानी में थोड़ी दूरी तय करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे खोखले, नाटकीय आयोजन सिर्फ प्रधानमंत्री के ढोलकियों को व्यस्त रख सकते हैं।

कांग्रेस लगातार दावा कर रही है कि प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से डरे हुए हैं।
 
कन्वेंशन सेंटर होगी बैठक : भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 16 जनवरी (सोमवार) से राजधानी स्थित नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कन्वेंशन सेंटर में होगी। इस महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के कार्यकाल को विस्तार मिल सकता है। साथ ही इसमें विधानसभा एवं आम चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
 
12 मुख्यमंत्री होंगे शामिल : कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष नड्डा के अलावा पार्टी शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री व पांच उपमुख्यमंत्री, 35 केंद्रीय मंत्री, 17 राज्यों में पार्टी के सदन के नेता सहित करीब 350 नेता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।
 
रोड शो के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने कुछ मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लागू किए हैं, जिससे कई इलाकों में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है। इस रोड शो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई भाजपा नेता शामिल होंगे।
 
जारी की ट्रैफिक एडवायजरी : रोड शो के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गई है। पुलिस ने कहा कि रोड शो मार्ग के आसपास के इलाकों में सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। एडवायजरी के मुताबिक अशोका रोड (विंडसर प्लेस से जीपीओ, दोनों मार्ग), जय सिंह रोड, संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन चौराहे से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब लेन दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी।
 
एडवायजरी में कहा गया है कि रोड शो के दौरान बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंभा रोड, पंचकुइयां रोड, रायसीना रोड, टॉल्सटॉय रोड, जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग (सुनहरी मस्जिद से रेल भवन), रानी झांसी रोड, डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा।”
 
गोल डाक खाना, गुरुद्वारा रकाब गंज, विंडसर गोल चक्कर, रेल भवन, आउटर कनॉट सर्कल-संसद मार्ग जंक्शन, रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन, जनपथ/टॉलस्टॉय रोड जंक्शन और टॉलस्टॉय रोड-कस्तूरबा गांधी मार्ग पर यातायात मार्ग में बदलाव किया जाएगा। यातायात पुलिस ने लोगों को इन सड़कों और इलाकों में यात्रा से बचने की सलाह दी है।
 
ट्रैफिक एडवायजरी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, अंतरराज्यीय बस अड्डा और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जाने वाले यात्रियों को जाम की संभावना को देखते हुए पर्याप्त समय लेकर निकलने का सुझाव दिया गया है।
 
यातायात पुलिस ने सड़कों पर जाम से बचने के लिए लोगों से सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने और निजी वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करने की अपील की है।
 
यातायात परामर्श में कहा गया है कि सड़क किनारे वाहन खड़ा करने से बचें, क्योंकि इससे सामान्य यातायात प्रवाह बाधित होता है। अगर कोई असामान्य, अज्ञात वस्तु या व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में देखा जाता है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जानी चाहिए। इनपुट एजेंसियां  Edited by Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छोटे-बड़े सभी चुनाव पहले की तरह मतपत्रों से ही कराए जाएं : मायावती