Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संदिग्ध खाताधारी कर रहे हैं आधार का विरोध : रविशंकर प्रसाद

हमें फॉलो करें संदिग्ध खाताधारी कर रहे हैं आधार का विरोध : रविशंकर प्रसाद
, सोमवार, 6 नवंबर 2017 (18:29 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय विधि एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि जिन लोगों के संदिग्ध खाते हैं, वही आधार का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड से लोगों की जवाबदेही बढ़ेगी और इससे निजता के उल्लघंन की बात बेमानी है।
 
प्रसाद ने यहां इंडिया टुडे द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि आधार सर्वाधिक सुरक्षित पहचान पत्र है और यह 130 करोड़ में से 118 करोड़ लोगों के पास है जबकि बाकी लोग इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड से लोगों की जवाबदेही बढ़ेगी और इससे निजता के उल्लघंन की बात बेमानी है। 
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरा विश्व उसकी आर्थिक नीतियों के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार की सराहना कर रहा है। सरकार द्वारा शुरू की गई नीतियों से बदलाव आया है और जिन लोगों ने बेहिसाबी संपत्ति इकट्ठी की है, उन्हें छिपने के लिए कहीं कोई जगह नहीं मिल रही। 
 
उन्होंने कहा कि गरीब लोग मोदी सरकार से खुश हैं और शुरुआती बाधाएं सुधार की राह में रुकावट नहीं बननी चाहिए। प्रसाद ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी 'गब्बर सिंह टैक्स' की टिप्पणी गैर जिम्मेदाराना है और अर्थव्यवस्था पर उनकी जानकारी संदिग्ध है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, निफ्टी सपाट