देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को कहा कि सुरंग में बचाव और राहत अभियान कुछ धीमा हुआ है और अब ड्रिल करके रस्सी के सहारे आगे पहुंचने के प्रयास हो रहे हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर देहरादून लौटने के बाद मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि (सुरंग के) अंदर बहुत बहाव है जिस कारण सोमवार को अभियान में आई तेजी मंगलवार को कुछ धीमी हुई है।
हालांकि उन्होंने कहा कि एक प्रयास और हो रहा है कि ड्रिल करके रस्सी के सहारे वहां तक पहुंचा जाए। देखें कहां तक सफलता मिलती है? मुख्यमंत्री ने कहा कि लापता लोगों को ढूंढने का अभियान युद्धस्तर पर जारी है और अब तक मिली जानकारी के अनुसार 30 शव बरामद हो चुके हैं।
रावत ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री बांटी जा रही है और कहीं कोई कमी नहीं है तथा हमारे पास पर्याप्त मात्रा में संसाधन मौजूद हैं। किसी तरह की कोई कमी नहीं है। अभी हमारे पास राहत सामग्री, औषधियां, चिकित्सक, मानवसंसाधन, विशेषज्ञ मौजूद हैं। (भाषा)