Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली सरकार ने 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान 30 नवंबर तक बढ़ाया

हमें फॉलो करें दिल्ली सरकार ने 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान 30 नवंबर तक बढ़ाया
, बुधवार, 11 नवंबर 2020 (16:22 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि आप सरकार ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान को 30 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है।
ALSO READ: वायु प्रदूषण की वजह से एनसीआर के 14 शहर 'डॉर्क जोन' में, AQI 492 दर्ज
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 21 अक्टूबर को इस अभियान की शुरुआत करते हुए कहा था कि यदि शहर में 10 लाख वाहन भी इस अभियान में शामिल हो जाते हैं तो 1 वर्ष में पीएम10 का स्तर 1.5 टन और पीएम2.5 का 0.4 टन कम हो जाएगा।
 
राय ने कहा कि अभियान को 15 नवंबर तक जारी रखना था, हालांकि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए इसे 30 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इसे अभियान का 'चरण 2' कहा जाएगा।राय ने विपक्ष से भी अपील की कि वह ऐसे बयान देने से बचे, जो पटाखों पर प्रतिबंध के खिलाफ लोगों को भड़काते हों।
 
उन्होंने कहा कि प्रतिबंध लागू करने में हमें सभी के समर्थन की आवश्यकता है। यदि आप इसका समर्थन नहीं कर सकते हैं तो कृपया कोई भड़काऊ बयान न दें। प्रदूषण लोगों के बीच अंतर नहीं करता। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'‍किंगमेकर' के अरमान धराशायी, RLSP का बिहार में खाता भी नहीं खुला