Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Jio ने मार्च में जोड़े 79 लाख से अधिक नए ग्राहक

हमें फॉलो करें Jio ने मार्च में जोड़े 79 लाख से अधिक नए ग्राहक
, शनिवार, 19 जून 2021 (00:39 IST)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के मोबाइल उपयोगकर्ताओं की संख्या इस साल मार्च में 79 लाख से अधिक बढ़ गई। यह 2 अन्य प्रमुख दूरसंचार कंपनियों भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के संयुक्त रूप से बढ़े ग्राहकों की संख्या से भी अधिक है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़े के अनुसार भारती एयरटेल ने मार्च में इससे पिछले महीने महीने के मुकाबले 40.5 लाख ग्राहक (मोबाइल फोन) जोड़े जबकि वोडफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या 10.8 लाख बढ़ी।

रिलायंस जियो के 79.19 लाख नए ग्राहकों के साथ उसके मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या बढ़कर करीब 42.29 करोड़ हो गई। मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फरवरी में भी 42 लाख से अधिक ग्राहक जोड़कर सबसे आगे रही थी।

एयरटेल के उपयोगकर्ताओं की संख्या मार्च 2021 में बढ़कर 35.23 करोड़ पर पहुंच गई। आंकड़े के अनुसार, वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या आलोच्य महीने में 10.8 लाख बढ़कर 28.37 करोड़ हो गई। ट्राई के ग्राहकों के मासिक आंकड़े के अनुसार, देश में मार्च 2021 में टेलीफोन ग्राहकों की कुल संख्या मासिक आधार पर 1.12 प्रतिशत बढ़कर 120.1 करोड़ हो गई।

ट्राई ने बयान में कहा, शहरी और ग्रामीण टेलीफोन ग्राहकों की संख्या में मार्च 2021 में मासिक आधार पर क्रमश: 0.92 प्रतिशत और 1.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई। मार्च में वायरलेस या मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या बढ़कर 118 करोड़ पहुंच गई और इसमें मासिक आधार पर 1.13 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

मोबाइल फोन यानी वायरलेस के क्षेत्र में निजी कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 31 मार्च, 2021 की स्थिति के अनुसार, 89.6 प्रतिशत रही, जबकि बीएसएनएल और एमटीएनएल की हिस्सेदारी 10.32 प्रतिशत थी। नियामक के अनुसार, 421 परिचालकों से मिली रिपोर्ट के अनुसार, देश में ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या मार्च में बढ़कर 77.8 करोड़ पहुंच गई है।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीरी पंडितों ने खीर भवानी की पूजा कर घर वापसी की कामना की