नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों द्वारा इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन के बाद देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुए। इन हिंसक प्रदर्शनों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से शांति की अपील करते हुए ट्वीट किया था। प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रेणुका शाहणे ने जवाब दिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट में लिखा था कि यह शांति, एकता और भाईचारा बनाए रखने का समय है। सभी से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाह और झूठ से दूर रहें। रेणुका ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए जवाब दिया है।
अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- सर, फिर आप सभी से कहिए कि आपके आईटी ट्विटर हैंडल सेल से दूर रहें। वह सबसे ज्यादा अफवाहें और झूठ फैला रहे हैं और पूरी तरह से भाईचारे, शांति और एकता के खिलाफ हैं। असली, 'टुकडे टुकडे' गैंग आपका आईटी सेल है, कृपया उन्हें नफरत फैलाने से रोकें।
रेणुका शहाणे के इस ट्वीट पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं। 'हम आपके हैं कौन' फिल्म में अपने किरदार को लेकर चर्चित रही रेणुका शहाणे बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा की पत्नी हैं।