Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजपथ पर दिखा सेना का दम, झांकियों ने भी मोहा मन...

हमें फॉलो करें राजपथ पर दिखा सेना का दम, झांकियों ने भी मोहा मन...
नई दिल्ली , शुक्रवार, 26 जनवरी 2018 (10:25 IST)
नई दिल्ली। देश की लगातार बढ़ती सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक धरोहर और विविधता में एकता की बहुरंगी छटा के साथ-साथ गणतंत्र दिवस परेड में दस आसियान देशों की संस्कृति और सभ्यता की मनोहारी छटा भी दिखाई दी।गणतंत्र दिवस परेड समारोह की झलकियां...
* पीएम मोदी ने पैदल चलकर राजपथ पर किया लोगों का अभिवादन। 
* अंत में हर बार की भांति सुखोई - 30 विमान ने आकाश को चीरते हुए वर्टिकल चार्ली करतब का नमूना पेश कर दर्शकों को रोमांच से सरोबार कर दिया।
* देश में ही बने लडाकू विमान तेजस के साथ साथ जगुआर और मिग लड़ाकू विमानों ने अपने कौशल तथा करतबबाजी से सबका मन मोह लिया।
* सबसे विशालकाय मालवाहक विमान सी -17 भी दो सुखोई विमानों के साथ अपनी ताकत तथा क्षमता का अहसास कराता नजर आया।
* परेड के समापन से पहले वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने अपने हैरतअंगेज करतबों से रोमांच पैदा कर दिया।
* इन महिला कमांडों ने 350 सीसी की 26 रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकों पर सवार होकर नारी शक्ति तथा अपने साहस और वीरता का परिचय दिया। उन्होंने एरोबेटिक्स तथा कलाबाजी का भी अद्भुत नमूना पेश किया।
* परेड का आकर्षण सीमा सुरक्षा बल की 113 जांबाज महिला कमांडो टीम रही जिनके हैरतअंगेज तथा रोंगटे खड़े कर देने वाले करतबों को देखकर दर्शकों ने दांतों तले उंगली दबा ली।
* चटकीली और रंग बिरंगी पोशाकों में पांच स्कूलों के छात्रों ने अपनी रंगारंग लोक नृत्य प्रस्तुतियों से राजपथ पर धूम मचा दी।
* इन बच्चों ने सलामी मंच के सामने आसियान देशों के नेताओं के सामने उनके देशों की पारंपरिक पोशाकों में वहां के नृत्य तथा कला पर आधारित कार्यक्रम पेश कर सतरंगी छटा बिखेर दी। इनकी रंग बिरंगी पोशाकों से ऐसा लग रहा था जैसे समूचा राजपथ रंग बिरंगे फूलों की पंखुडियों से नहा गया है। 
* झांकियों के बाद राष्ट्रीय वीरता पुरस्कारों से सम्मानित बहादुर बच्चे खुली जीप में दर्शकोंं का अभिवादन करते हुए राजपथ से गुजरे।
* ऑल इंडिया रेडियो, विदेश मंत्रालय द्वारा बनाई गई आसियान की झांकी, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, लक्षद्वीप, छत्तीसगढ, केरल, असम, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, गुजरात की झांकियों ने राजपथ पर देश की संस्कृति की मनोहारी छटा पेश की। इसके साथ ही आईटीबीपी, आदिवासी मामलों, युवा तथा खेले मामलों, आईसीएआर, आयकर विभाग तथा केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग की झांकी भी परेड में दिखाई दी।
webdunia
* अर्द्धसैनिक बलों में लंबे समय के बाद आईटीबीपी के दस्ते ने भी इस बार राजपथ पर दस्तक दी।
* दिल्ली पुलिस के मार्चिंग दस्ते तथा बैंड ने भी राजपथ पर अपने कौशल का परिचय दिया।
* सीमा सुरक्षा बल के ऊंटों पर सवार दस्ता भी आकर्षण का केन्द्र रहा। राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों के दस्ते राजपथ पर अनुशासन का आदर्श प्रस्तुत करते हुए कदमताल करते नजर आए।
* वायु सेना के लड़ाकू हेलिकॉप्टर रूद्र पहली बार राजपथ पर गर्जन करते नजर आये। परेड में सेना का प्रतिनिधित्व 61 केलवरी के घुडसवारों, सात मकैनाइज्ड कॉलम, 6 मार्चिंग दस्तों तथा मार्चिंग बैंड ने किया। इनमें पंजाब रेजिमेंट, मद्रास रेजिमेंट, मराठा लाइट इन्फेंट्री, डोगरा रेजिमेंट, रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी और लद्दाख स्काउट शामिल थे।
* इसके बाद देश की सैन्य ताकत के प्रतीक तीन टी-90 टैंक, दो ब्रह्मोस तथा दो आकाश मिसाइल प्रणाली अौर भीष्म टैंक देशवासियों को सीमाओं की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करते नजर आए।
webdunia
* इसके बाद भारतीय सेना के जवान आसियान के ध्वज के साथ साथ सभी दस मेहमान आसियान देशों ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, मलेशिया, फिलीपीन्स, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम के ध्वज लेकर राजपथ से गुजरे।
* इसके बाद परेड के कमांडर और दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री तथा चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल राजपाल पूनिया की सलामी के साथ परेड का विधिवत आगाज किया। उनके पीछे खुली जीप में दो परमवीर चक्र तथा तीन अशोक चक्र विजेता खुली जीप में राजपथ से निकले।                      
* परेड के शुरू में वायु सेना के पांच एम आई-17 हेलिकॉप्टरों ने फ्लाईपास्ट किया और गुलाब की पंखुडियों की बरसात की। इन पर राष्ट्रीय ध्वज, तीनों सेनाओं के ध्वज तथा आसियान का ध्वज लहरा रहा था।
* भावुक हुए राष्‍ट्रपति कोविंद। 
* कॉर्पोरल ज्योति प्रकाश निराला को अशोक चक्र। बांदीपुरा में दो आंतकियों को मार गिराया और दो आतंकियों को घायल किया। मुठभेड़ में शहीद हुए निराला।
* गणतंत्र दिवस समारोह की इस बार एक बड़ी विशेषता यह थी कि पहली बार मुख्य अतिथि के तौर पर दस देशों के राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष मौजूद थे। ये सभी सलामी मंच पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ बैठे थे।
* राष्ट्रपति को सेना ने दी 21 तोपों की सलामी। 
* राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने फहराया तिरंगा। 
* राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद राजपथ पर पहुंचे। उपराष्‍ट्रपति नायडू, प्रधानमंत्री मोदी ने किया स्वागत।  
* कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि आसियान देशों के प्रमुख भी कार्यक्रमस्थल पर पहुंचे। 
* इस दौरान उनके साथ रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेना के प्रमुख भी मौजूद।
* कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि आसियान देशों के प्रमुख भी कार्यक्रमस्थल पर पहुंचे। 
* उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू भी राजपथ पर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया स्वागत।  
* राजपथ पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी। 
* अमर जवान ज्योति पहुंचे मोदी। दी शहीदों को श्रद्धांजलि। कुछ ही देर में शुरू होगी परेड। 
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 69वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को बधाई दी।
* परेड इंडिया गेट पर स्थित अमर ज्योति से शुरू होगी।
* गणतंत्र दिवस समारोह पर आयोजित परेड में आज कई राज्यों, मंत्रालयों, आकाशवाणी और अन्य समेत 23 झांकियां राजपथ की शान बढ़ाएंगी
* 10 आसियान देश के प्रमुखों के सामने भारत का सैन्य प्रदर्शन।
* इस बार का गणतंत्र दिवस समारोह बेहद खास है क्योंकि यह पहला मौका है जब 10 देशों के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे हैं।
* इससे पहले तक गणतंत्र दिवस में केवल एक मुख्य अतिथि के शामिल होने का रिवाज रहा है।
* गणतंत्र दिवस परेड समारोह को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण कोरिया के अस्पताल में आग, 41 की मौत