Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जॉर्डन की सेना ने भारतीय नागरिक को मारी गोली, शशि थरूर ने MEA से की यह अपील

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shashi Tharoor
नई दिल्ली , बुधवार, 5 मार्च 2025 (00:06 IST)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने विदेश मंत्रालय से केरल के उस व्यक्ति का शव वापस लाने का अनुरोध किया है, जिसे पिछले महीने इजरायल-जॉर्डन सीमा पर जॉर्डन के सुरक्षा बलों ने गोली मार दी थी।
 
तिरुवनंतपुरम के थॉमस गेब्रियल एक एजेंट की मदद से जॉर्डन से इजरायल जाने का प्रयास करने वाले चार सदस्यीय समूह का हिस्सा थे। जॉर्डन की सेना ने उन्हें सीमा पर रोक लिया और उन्होंने जैसे ही भागने का प्रयास किया, सैनिकों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें गैब्रियल की मौत हो गई।
 
विदेश मामलों की संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष थरूर ने कहा, "मैंने विदेश मंत्रालय और दूतावास को पत्र लिखकर तिरुवनंतपुरम में परिवार को शव सौंपने के लिए तत्काल कार्रवाई का अनुरोध किया है।"
 
तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य ने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद स्थिति है। मेरे निर्वाचन क्षेत्र के थॉमस गेब्रियल की इजरायल के साथ सीमा पर जॉर्डन के सुरक्षा बलों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमें परिस्थितियों की पूरी जानकारी नहीं है। ऐसा लगता है कि बेईमान एजेंट ने उन्हें गुमराह किया है। परिवार शव वापस चाहता है। इनपुट भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ayodhyadham: ऋषभदेव जैन मंदिर में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं महामस्तकाभिषेक महोत्सव