Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

थरूर ने गोयल और ब्रिटिश व्यापार मंत्री के साथ ली सेल्फी, FTA वार्ता की बहाली को सराहा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मंगलवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ एक सेल्फी पोस्ट की।

Advertiesment
हमें फॉलो करें थरूर ने गोयल और ब्रिटिश व्यापार मंत्री के साथ ली सेल्फी, FTA वार्ता की बहाली को सराहा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025 (20:06 IST)
Shashi Tharoor News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मंगलवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ एक सेल्फी पोस्ट की तथा कहा कि लंबे समय से रुकी हुई भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता की फिर से बहाली स्वागतयोग्य है।ALSO READ: थरूर ने मुंबई और पठानकोट हमलों को बताया विश्वासघात, कहा पाकिस्तान से निर्बाध वार्ता संभव नहीं
 
गोयल और रेनॉल्ड्स के साथ बातचीत करना अच्छा लगा : उन्होंने सोमवार को एक कार्यक्रम में हुई इस मुलाकात को लेकर 'एक्स' पर पोस्ट किया कि वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ बातचीत करना अच्छा लगा। थरूर ने कहा कि लंबे समय से रुकी हुई एफटीए वार्ता फिर से शुरू हो गई है, जो स्वागतयोग्य है।
लोकसभा सदस्य ने यह पोस्ट उस वक्त किया है, जब एक अखबार में उनके एक हालिया लेख पर विवाद पैदा हो गया है। इस लेख में उन्होंने केरल में निवेश माहौल को बढ़ावा देने के लिए वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार की प्रशंसा की है। इसको लेकर वे केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ नेताओं के निशाने पर हैं।ALSO READ: मानहानि केस में शशि थरूर को HC से झटका, प्रधानमंत्री मोदी पर की थी टिप्‍पणी
 
भाजपा ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में गांधी परिवार के उम्मीदवार रहे मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ चुनाव लड़ने के बाद थरूर का हाशिए पर जाना अपरिहार्य था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gold Silver prices: सोने में 250 रुपए की तेजी, चांदी 1 लाख रुपए किलो के स्तर से फिसली