Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

COVID-19 : 2020 में 7 शीर्ष शहरों में आवासीय बिक्री 47 फीसदी घटने का अनुमान

हमें फॉलो करें COVID-19 : 2020 में 7 शीर्ष शहरों में आवासीय बिक्री 47 फीसदी घटने का अनुमान
, सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (15:13 IST)
नई दिल्ली। प्रॉपर्टी सलाहकार एनरॉक के अनुसार, कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते इस साल मांग घटने से देश के 7 प्रमुख शहरों में आवासीय बिक्री 47 प्रतिशत घटकर 1.38 लाख इकाई रहने का अनुमान है।

एनरॉक की रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में नए घर तैयार होने की रफ्तार भी 46 प्रतिशत घटकर 1.28 लाख इकाई रहने का अनुमान है। ये सर्वेक्षण सात शहरों दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर), पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता के नतीजों पर आधारित हैं।

एनरॉक ने इस साल के अंत से 10 दिन पहले अपने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि 2020 के दौरान इस सात शहरों में कुल 1.38 लाख मकानों की बिक्री होने का अनुमान है, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 2.61 इकाई था। रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में नए मकानों की आपूर्ति घटकर 1.28 लाख इकाई रह गई, जो 2019 में 2.37 लाख थी।

रिपोर्ट में हालांकि कहा गया कि अक्टूबर-दिसंबर के दौरान मकानों की बिक्री में जोरदार उछाल भी देखने को मिला। इन आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए एनरॉक के अध्यक्ष अनुज पुरी ने कहा, कोविड-19 के चलते 2020 एक अप्रत्याशित वर्ष था, जिससे चौतरफा उथल-पुथल रही। हालांकि 2020 की अंतिम दो तिमाहियों में आवासीय क्षेत्र में तेजी आई। महामारी के चलते अपने घर की चाहत भी बढ़ी है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक्सप्लेनर: 'भाजपा' सोनार बांग्ला का ब्लू प्रिंट कैसे तैयार कर रहे अमित शाह ?