Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 18 April 2025
webdunia

अयोध्या फैसले से पहले अलर्ट पर MP पुलिस, अफसरों और पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक

Advertiesment
हमें फॉलो करें ayodhya case

विशेष प्रतिनिधि

, शनिवार, 2 नवंबर 2019 (08:22 IST)
भोपाल। अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले से पहले मध्य प्रदेश में सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों को अगामी आदेश तक रोक लगा दी गई है।
 
पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के एसपी को जारी आदेश में कहा गया हैं कि नवंबर महीने में पड़ने वाले त्योहार,मिलाद-उन-नबी व गुरुनानक जयंती पर्व के साथ अयोध्या प्रकरण संबंधी संभावित निर्णय को देखते हुए सांप्रदायिक  सौहार्द और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आगमी आदेश तक पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के अवकाश लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। डीजीपी की ओर से आदेश में कहा गया है कि अगर इस दौरान यदि किसी को आवश्यकता पड़ती है तो संबंधित एसपी और आईजी सीमित अवधि के लिए ही छुट्टियां दे सकेंगे।  
 
वहीं अयोध्या पर फैसले को देखते हुए पुलिस मुख्यालय पहले ही सभी जिलों को एडवाइजरी जारी करते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दे चुका है। इसके साथ ही इंदौर में खेले जाने वाले भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट को लेकर भी भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

EPFO पर मिली बड़ी सुविधा, खुद बना सकेंगे अपना UAN