Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona से मरने वाले Reliance कर्मचारियों के परिजनों को मिलेगी 5 साल तक सैलरी

हमें फॉलो करें Corona से मरने वाले Reliance कर्मचारियों के परिजनों को मिलेगी 5 साल तक सैलरी
, गुरुवार, 3 जून 2021 (16:44 IST)
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने अपने कर्मचारियों के हित में बड़ी पहल की है। जिन कर्मचारियों की कोरोना के कारण मौत हो गई है, उनके परिवार को अगले 5 सालों तक सैलरी उपलब्ध कराई जाएगी तथा इसका अमाउंट उतना ही होगा जितनी कि कर्मचारी की आखिरी सैलरी थी। रिलायंस मृत कर्मचारी के बच्चों को ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई के लिए भी सपोर्ट करेगी।

 
इस आशय का एक पत्र आरआईएल ने अपने कर्मचारियों को भेजा है। इसमें आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी व रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में आप अकेले नहीं हैं। पूरा रिलायंस संस्थान आपके और आपके परिवार के साथ खड़ा है। आरआईएल कोरोना से मरने वाले कर्मचारियों के बच्चों के लिए भारत में किसी भी संस्थान में ग्रेजुएशन की डिग्री तक शिक्षण शुल्क, होस्टल और पुस्तक शुल्क का 100 प्रतिशत भुगतान भी करेगी। इसके साथ ही रिलायंस बच्चों के ग्रेजुएट होने तक मृत कर्मचारी के पति या पत्नी, माता-पिता और बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने पर इंश्योरेंस प्रीमियम का 100 प्रतिशत भुगतान भी वहन करेगी।
 
इसके अतिरिक्त, जो कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं या उनके परिवार का कोई सदस्य कोविड की चपेट में है तो वे शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह ठीक होने तक स्पेशल कोविड-19 लीव ले सकते हैं। विशेष रूप से यह अवकाश नीति यह सुनिश्चित करने के लिए बढ़ाई गई है कि रिलायंस के सभी कर्मचारी पूरी तरह से ठीक होने या अपने परिवार के कोविड-19 पॉजिटिव सदस्यों की देखभाल करने पर ध्यान केंद्रित कर सकें। आरआईएल के अलावा अन्य कई कं‍पनियां भी इस आशय की घोषणा कर चुकी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नेतन्याहू का दांव उल्टा पड़ा, इसराइल में सरकार बनाने के लिए विरोधी दल हुए एकजुट