Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुझे अपनी भारतीय जड़ों पर बेहद गर्व है : ऋषि सुनक

हमें फॉलो करें Rishi Sunak
नई दिल्ली , बुधवार, 6 सितम्बर 2023 (20:10 IST)
Rishi Sunak : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपने भारतीय सास-ससुर के साथ खाने की मेज पर क्या चर्चा करते हैं? भारतीय राजनीति या ब्रिटेन के शासन की चुनौतियां? इनमें से कोई नहीं, जवाब है- क्रिकेट। सुनक ने कहा, मुझे अपनी भारतीय जड़ों और भारत से अपने संबंधों पर काफी गर्व है।
 
सुनक ने कहा, हम क्रिकेट को लेकर चर्चा में सबसे ज्यादा राजनीतिक होते हैं। मैं इस बात से सहमत हूं कि जब क्रिकेट की बात आती है तो मेरी बेटियां भारत का समर्थन कर सकती हैं, जिस प्रकार वे फुटबॉल को लेकर इंग्लैंड का समर्थन करती हैं!
 
सुनक के माता-पिता भारतीय मूल के हैं और वे पूर्वी अफ्रीका से ब्रिटेन आए थे। उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भारत की मशहूर प्रौद्योगिकी हस्ती नारायण मूर्ति और परोपकारी सुधा मूर्ति की पुत्री हैं।
 
नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत की अपनी यात्रा से कुछ दिन पहले ईमेल के जरिए एक साक्षात्कार में सुनक ने बुधवार को कहा कि उनके प्रधानमंत्री बनने पर भारतीय लोगों की प्रतिक्रिया जबरदस्त और स्नेहपूर्ण थी।
 
उन्होंने कहा, मुझे अपनी भारतीय जड़ों और भारत से अपने संबंधों पर काफी गर्व है। जैसा कि आप जानते हैं, मेरी पत्नी भारतीय हैं और एक गौरवान्वित हिंदू होने का अर्थ है कि भारत और भारत के लोगों से मेरा हमेशा जुड़ाव रहेगा। कंजर्वेटिव पार्टी के 43 वर्षीय नेता सुनक पहली बार 2015 में सांसद चुने गए थे। तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने फरवरी 2020 में उन्हें वित्तमंत्री नियुक्त किया था।
 
ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति सुनक ने कहा, प्रधानमंत्री बनने के बाद मैंने जो पहला काम किया, वह डाउनिंग स्ट्रीट (प्रधानमंत्री निवास एवं कार्यालय) में दिवाली पर विशेष समारोह का आयोजन था। मुझे कई ब्रिटिश भारतीयों का स्वागत करने का मौका मिला और पूरी इमारत को रोशनी तथा फूलों से सजा देखना मेरे लिए भावनात्मक तथा गौरवपूर्ण क्षण था।
 
उन्होंने कहा, मेरी कहानी ब्रिटेन में ऐसे कई लोगों की कहानी है जिनका भारत से गहरा और स्थाई नाता है। हमारे देश की ताकत इसकी विविधता में है तथा प्रधानमंत्री बनने के बाद मैंने इसे कई बार प्रत्यक्ष रूप से महसूस भी किया है। उनसे सवाल किया गया था कि जब आप अपने सास-ससुर के साथ बैठते हैं, तो क्या आप उनके साथ भारतीय राजनीति, प्रौद्योगिकी या उन समस्याओं पर बातचीत करते हैं जिनका सामना आप ब्रिटेन का शासन संभालने में करते हैं?
 
इसके जवाब में सुनक ने कहा, राजनीति को परिवार से अलग रखना काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन निश्चित रूप से मेरी पत्नी और दो बेटियां मेरे मूल्यों को दिशा देती हैं, जैसा मेरे माता-पिता और सास-ससुर करते हैं।
 
उन्होंने कहा, मुझे अपने सास-ससुर और उन्होंने जो हासिल किया है, उस पर काफी गर्व है- उन्होंने साधारण स्तर से शुरूआत कर ऐसी कंपनी बनाई जो दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे सम्मानित कंपनियों में से एक है, जो भारत और ब्रिटेन दोनों देशों में हजारों लोगों को रोजगार देती है। मैं एक ऐसे देश का निर्माण और नेतृत्व करना चाहता हूं जहां हर कोई वैसी सफलता का अनुकरण कर सके जो उन्हें मिली है।
 
सुनक ने कहा, जी20 सम्मेलन के लिए अक्षता के साथ भारत की यात्रा करना रोमांचक है, और उम्मीद है कि हमें वैसे कुछ स्थानों पर जाने का मौका मिलेगा जहां हम युवावस्था में गए थे, हालांकि पूरी यात्रा में हम काफी व्यस्त रहेंगे! उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने और इस बात पर विचार-विमर्श करने के लिए उत्सुक हैं कि भारत और ब्रिटेन के बीच सहयोग से विभिन्न वैश्विक चुनौतियों से निपटने में कैसे मदद मिल सकती है।
 
उन्होंने कहा, पिछले साल भारत का दौरा करने वाले मेरे मंत्रिमंडलीय सहयोगी ब्रिटेन-भारत साझेदारी को लेकर नए उत्साह के साथ लौटे थे। सुनक ने कहा, इस सप्ताह, जब मैं पुन: प्रधानमंत्री मोदी से मिलूंगा तो यह उन कुछ वैश्विक चुनौतियों के संबंध में चर्चा करने का अवसर होगा, जिनका हम सामना कर रहे हैं और उनके समाधान में ब्रिटेन एवं भारत को कितनी अहम भूमिका निभानी है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

12 वर्षीय रेप पीड़िता को 27 हफ्ते का गर्भ गिराने की अनुमति