Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रालोद ने यूपी की 2 लोकसभा सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

Advertiesment
हमें फॉलो करें रालोद ने यूपी की 2 लोकसभा सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
लखनऊ , सोमवार, 4 मार्च 2024 (18:44 IST)
RLD declared 2  Lok Sabha candidates in UP: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के सोमवार को दोनों उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक रालोद ने बिजनौर लोकसभा सीट से चंदन चौहान को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बागपत से राजकुमार सांगवान चुनाव लड़ेंगे। 
 
यूपी में भाजपा ने रालोद के लिए गठबंधन सहयोगी होने के नाते‍ बिजनौर और बागपत सीटें छोड़ी हैं। अत: इन सीटों पर राष्ट्रीय लोकदल ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 
 
राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी पिछले दिनों सपा का साथ छोड़कर भाजपा नीत एनडीए में शामिल हो गए थे। जयंत सपा कोटे से ही राज्यसभा सदस्य हैं। लेकिन, पूर्व प्रधानमंत्री और जयंत के दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की घोषणा के बाद जयंत सपा का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए थे। वहीं, समाजवादी पार्टी ने जयंत चौधरी की पार्टी के लिए 7-8 सीटें छोड़ने की घोषणा की थी। (वेबदुनिया/एजेंसी) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झारखंड में ट्रक ने चाय की गुमटी को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, 1 गंभीर घायल