Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

RSS प्रमुख भागवत बोले- हिन्दू कभी भारत विरोधी नहीं हो सकता, ओवैसी ने पूछा- गोडसे के बारे में क्या है राय

हमें फॉलो करें RSS प्रमुख भागवत बोले- हिन्दू कभी भारत विरोधी नहीं हो सकता, ओवैसी ने पूछा- गोडसे के बारे में क्या है राय
, शनिवार, 2 जनवरी 2021 (10:26 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि अगर कोई हिन्दू है तब वह देशभक्त होगा और यह उसका बुनियादी चरित्र एवं प्रकृति है। संघ प्रमुख ने महात्मा गांधी की उस टिप्पणी को उद्धृत करते हुए यह बात कही जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी देशभक्ति की उत्पत्ति उनके धर्म से हुई है।
 
जेके बजाज और एमडी श्रीनिवास लिखित पुस्तक 'मेकिंग ऑफ ए हिन्दू पैट्रियट : बैकग्राउंड ऑफ गांधीजी हिन्द स्वराज' का लोकार्पण करते हुए मोहन भागवत ने यह बात कही। भागवत ने कहा कि किताब के नाम और मेरा उसका विमोचन करने से अटकलें लग सकती हैं कि यह गांधीजी को अपने हिसाब से परिभाषित करने की कोशिश है।

उन्होंने कहा, महापुरुषों को कोई अपने हिसाब से परिभाषित नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि यह किताब व्यापक शोध पर आधारित है और जिनका इससे विभिन्न मत है, वह भी शोध कर लिख सकते हैं। संघ प्रमुख ने कहा, गांधीजी ने कहा था कि मेरी देशभक्ति मेरे धर्म से निकलती है। मैं अपने धर्म को समझकर अच्छा देशभक्त बनूंगा और लोगों को भी ऐसा करने को कहूंगा।
webdunia

गांधीजी ने कहा था कि स्वराज को समझने के लिए स्वधर्म को समझना होगा। स्वधर्म और देशभक्ति का जिक्र करते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि हिन्दू है तो उसे देशभक्त होना ही होगा, क्योंकि उसके मूल में यह है। वह सोया हो सकता है जिसे जगाना होगा, लेकिन कोई हिन्दू भारत विरोधी नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा कि जब तक मन में यह डर रहेगा कि आपके होने से मेरे अस्तित्व को खतरा है और आपको मेरे होने से अपने अस्तित्व पर खतरा लगेगा, तब तक सौदे तो हो सकते हैं, लेकिन आत्मीयता नहीं। भागवत ने कहा कि अलग होने का मतलब यह नहीं है कि हम एक समाज, एक धरती के पुत्र बनकर नहीं रह सकते। उन्होंने कहा कि एकता में अनेकता, अनेकता में एकता, यही भारत की मूल सोच है।

बहरहाल, पुस्तक में लेखक ने लियो टालस्टॉय को लिखी गांधीजी की बात को उद्धृत किया, जिसमें उन्होंने भारत के प्रति अपने बढ़ते प्रेम और इससे जुड़ी बातों का जिक्र किया है। बजाज ने कहा कि इस पुस्तक में पोरबंदर से इंग्लैंड और फिर दक्षिण अफ्रीका की गांधीजी की यात्रा एवं जीवन का उल्लेख किया गया है।

औवेसी ने साधा निशाना : भागवत के बयान के बाद एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर पूछा कि गोडसे को लेकर आपके क्या ख्याल हैं? उन्होंने कहा, क्या भागवत जवाब देंगे : गांधी के हत्यारे गोडसे के बारे में? नेल्ली नरसंहार के लिए जिम्मेदार लोगों के बारे में, 1984 के सिख विरोधी और 2002 के गुजरात नरसंहार के बारे में?(इनपुट भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अयोध्या : मकर संक्रांति पर शुरू होगा भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य