सोमनाथ। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख (सर संघचालक) मोहन भागवत ने गुरुवार को यहां प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। संघ की आगामी 15 से 17 जुलाई तक यहां होने वाली अखिल भारतीय प्रचारक बैठक के सिलसिले में कल रात ही यहां पहुंचे भागवत सुबह हिंद महासागर के तट पर स्थित इस पौराणिक मंदिर के परिसर में पहुंचे।
उनकी अगवानी के लिए मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल उपस्थित थे। भागवत ने जलाभिषेक के अलावा महापूजा और ध्वजा पूजा की। सोमनाथ मंदिर को भगवान शिव के द्वादश ज्योर्तिलिंगों में प्रथम माना जाता है।
उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। भागवत यहां एक सप्ताह तक यानी 18 जुलाई तक रहेंगे। (वार्ता)