Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संघ प्रमुख ने कहा, आरएसएस के लिए कोई बाहरी नहीं

हमें फॉलो करें संघ प्रमुख ने कहा, आरएसएस के लिए कोई बाहरी नहीं
, गुरुवार, 7 जून 2018 (21:50 IST)
नागपुर। पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर हुए विवाद के बीच संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि यह ‘निरर्थक’बहस है और उनके संगठन के लिए कोई भी बाहरी नहीं है।


मुखर्जी के भाषण के मद्देनजर भागवत ने कहा कि कार्यक्रम के बाद मुखर्जी वही बने रहेंगे जो वह हैं और संघ भी वही बना रहेगा जो वह है। भागवत ने कहा कि उनका संगठन पूरे समाज को एकजुट करना चाहता है और उसके लिए कोई भी बाहरी नहीं है।

उन्होंने कहा कि लोगों के पास अलग-अलग विचार हो सकते हैं लेकिन वे सभी भारत माता के बच्चे हैं। आज के कार्यक्रम में शामिल लोगों में पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के पुत्र सुनील शास्त्री और नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के रिश्तेदार अर्द्धेन्दु बोस अपनी पत्नी और बेटे के साथ मौजूद थे। इससे पूर्व मुखर्जी आज यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक सरसंघचालक केशव बलिराम हेडगेवार की जन्मस्थली पर गए और उन्होंने उन्हें भारत माता का महान सपूत बताया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत की आत्मा बसती है बहुलतावाद एवं सहिष्णुता में : मुखर्जी