आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने दो टूक शब्दों में जिन्ना प्रेमी भारतीय राजनेताओं को देश से जाने की सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं को मोहम्मद अली जिन्ना की छवि भारतीय महापुरुष जैसी लगती है वह भारत छोड़कर जिन्ना के देश जाएं और हमारे देश का बोझ हल्का कर दें।
इंद्रेश कुमार बुधवार को काशी नगरी वाराणसी पहुंचे और वहां उन्होंने संस्कृति संसद के शुरु होने से पहले एक राष्ट्रीय चित्रकला शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस बीच इंद्रेश कुमार मीडिया से भी मुखातिब हुए। मीडिया ने उनसे पूछा कि आजादी के बाद भी कई राजनेताओं की जुबान पर मोहम्मद अली जिन्ना का नाम है और उन्हें महापुरुष बता रहे हैं।
इस पर आरएसएस से जुड़े इंद्रेश कुमार ने कहा कि जिनको जिन्ना भारत की राजनीति के महापुरुष लगते हैं, अब उन नेताओं को जिन्ना के देश चले जाना चाहिए। भारत या भारतीयों पर उनको बोझ बनकर नहीं रहना चाहिए।
मीडिया ने जब इंद्रेश से पूछा कि आडवाणी जी भी तो गए थे जिन्ना की मजार पर? इसके जवाब में वे बोले, हमारे राहुल, अखिलेश, सिद्धू और दिग्विजय, ये सभी राजनीति का चुटकुला हैं। यह भी वैसे ही खूबसूरत चुटकुले हैं और इसलिए अपने गलत को सही सिद्ध करने के लिए कुछ भी अनाप-शनाप बोलते रहते हैं। मैं इन लोगों से यही कहूंगा कि अगर आपको किसी बात का सही से नहीं पता है तो झूठ नहीं बोलना चाहिए।