Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आसान हुआ पासपोर्ट बनवाना, अब नहीं देना होगा 2 लोगों का रिफरेंस

Advertiesment
हमें फॉलो करें आसान हुआ पासपोर्ट बनवाना, अब नहीं देना होगा 2 लोगों का रिफरेंस
, गुरुवार, 7 जून 2018 (15:14 IST)
नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट बनवाने के नियमों को और सरल कर दिया है। अब पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय आवेदकों को दो लोगों का रिफरेंस देने की जरूरत नहीं होगी। विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया है, जिसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि पासपोर्ट के लिए आनॅलाइन आवेदन करते समय फॉर्म में आवेदक को अपने घर के आसपास रहने वाले दो स्थानीय व्यक्तियों का नाम, पता, मोबाइल या फोन नंबर के साथ डिटेल देना होती थी। इसका उपयोग पुलिस वेरिफिकेशन के दौरान होता था। 
 
पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको अपने 12 अंकों का आधार नंबर किसी को देने की जरूरत नहीं है। इसकी बजाय एक वर्चुअल नंबर जनरेट कर सकेंगे, जिससे आप किसी भी तरह का सरकारी वेरिफिकेशन करा सकेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अहमद पटेल भी बोले, प्रणब दा से ऐसी उम्मीद नहीं थी