Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रेडियो उद्घोषक अमीन सयानी एकदम स्वस्थ, अफवाहों से परिवार परेशान

हमें फॉलो करें रेडियो उद्घोषक अमीन सयानी एकदम स्वस्थ, अफवाहों से परिवार परेशान
webdunia

शकील अख़्तर

, रविवार, 13 सितम्बर 2020 (13:15 IST)
प्रसिद्ध रेडियो उद्‍घोषक अमीन सायानी एकदम स्वस्थ हैं। उनके निधन की खबरें अफवाह है। कृपया उनके निधन से जुड़ी फेक पोस्ट सर्कुलेट न कीजिए। यह बात मुंबई से अमीन  सायानी के चीफ़ कॉपीराइटर सिराज सैयद ने कही।
 
सैयद सिराज बिनाका गीतमाला के दौर से ही अमीन सायानी के साथ जुड़े रहे हैं। वे ख़ुद एक बेहतरीन रेडियो प्रोग्राम प्रेजेंटेटर और जाने-पहचाने फ़िल्म क्रिटिक हैं।

सिराज सैयद ने बताया कि असल में अमीन सायानी को लेकर यह अफ़वाह पिछले महीने उनके मुंबई के हरकिशन दास अस्पताल में भर्ती होने के बाद शुरू हुई।
 
88 साल के अमीन सायानी अपने घर में अचानक गिर गए थे। इसकी वजह से उनके सिर में चोट आई, उन्हें अस्पताल के इंटेसिव केयर यूनिट में 4 दिन तक भर्ती रहना पड़ा।
webdunia

करीब एक हफ्ते बाद वे स्वस्थ होकर घर लौट आए। सिराज सैयद ने कहा कि रेडियो की यह बेमिसाल आवाज़ और शख़्सियत अब अपनी सामान्य दिनचर्या शुरू कर चुके हैं।
 
अपने कार्यक्रमों को लेकर पहले जैसे ही दिलचस्पी रखते हैं। हालांकि बढ़ती उम्र की वजह से उन्हें सुनने में दिक्कत होने लगी है। इसी तरह याददाश्त में भी कमी आ रही है।
webdunia
गौरतलब है कि पिछले तीन हफ्तों से रेडियो की इस माइल स्टोन आवाज़ से जुड़ी फेक पोस्ट सोशल मीडिया पर लगातार सर्कुलेट हो रही है।

इन पोस्ट को लेकर ख़ुद यानी सायानी परिवार भी परेशान है। बता दें कि अमीन साहब के कृतित्व, उनके हज़ारों रिकॉर्डेड टेप्स, इंटरव्यूज़ और प्रोग्राम का प्रबंधन अब उनके बेटे राजिल सायानी देखते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना काल में इंदौर में शोक बैठकों का स्‍वरूप बदला, इस तरह हो रहे उठावने...