मुंबई। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को शून्य के स्तर के करीब रखने के फैसले के बाद गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 7 पैसे टूटकर 74.87 प्रति डॉलर पर आ गया। बुधवार को रुपया 74.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.84 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद और नीचे गया। यह सात पैसे की गिरावट के साथ 74.87 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। बुधवार को रुपया 74.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आईएफए ग्लोबल के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक गोयनका ने कहा, फेडरल रिजर्व की टिप्पणी उम्मीद के अनुरूप है। केंद्रीय बैंक ने आर्थिक गतिविधियों और वित्तीय स्थिति में सुधार की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि अभी मध्यम अवधि में आर्थिक परिदृश्य को काफी जोखिम है।(भाषा)