मुंबई। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपया 5 पैसे टूटकर 75.84 (अस्थाई) प्रति डॉलर पर आ गया। शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव तथा विदेशी कोषों की निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि निवेशकों की जोखिम लेने की क्षमता कम हुई है। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण के दोबारा उबरने को लेकर चिंता बढ़ी है। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 76.10 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला। हालांकि इसने कारोबार के दौरान अपने नुकसान की काफी भरपाई की।
अंत में रुपया पिछले बंद स्तर की तुलना में पांच पैसे टूटकर 75.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। गुरुवार को रुपया 75.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। दिन में कारोबार के दौरान रुपया 75.84 प्रति डॉलर के उच्च स्तर तक गया। इसने 76.10 प्रति डॉलर का निचला स्तर भी छुआ।(भाषा)