Rupee strengthened against dollar : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 27 पैसे मजबूत होकर 83.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों के लगातार बढ़ते निवेश के बीच रुपए में मजबूती आई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी का दौर जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स पहली बार 71,000 अंक के पार गया है। विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारी लिवाली से भी रुपए की धारणा मजबूत हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.30 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला। शुरूआती कारोबार में 83.32 प्रति डॉलर के निम्न स्तर को छूने के बाद यह 82.94 प्रति डॉलर के उच्च स्तर तक जा पहुंचा।
रुपया अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले 27 पैसे की तेजी के साथ 83.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 83.30 पर बंद हुआ था। इस तरह साप्ताहिक आधार पर रुपए में डॉलर के मुकाबले 37 पैसे की तेजी देखी गई।
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक) जतिन त्रिवेदी ने कहा, रुपया लंबे समय तक 83.20-83.45 के दायरे में रहा और शुक्रवार को इसमें जोरदार तेजी रही। इस तेजी को पूंजी बाजार के मजबूत प्रदर्शन से समर्थन मिला। राज्य चुनाव परिणाम के बाद पूंजी बाजार में छह प्रतिशत की तेजी आई है।
उन्होंने कहा, इसके अलावा अमेरिका में फेडरल रिजर्व के अगले साल नीतिगत दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती के संकेत देने के बाद डॉलर सूचकांक 103.30 से गिरकर 101.75 पर आ गया। इसका भी रुपए पर सकारात्मक असर पड़ा। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 101.01 पर अपरिवर्तित रहा।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.44 प्रतिशत बढ़कर 76.94 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। अनुकूल घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़ों और अगले साल ब्याज दर में कटौती की उम्मीद के कारण निवेशकों की तेजी की धारणा के बीच घरेलू शेयर बाजार नए शिखर पर पहुंच गए।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 969.55 अंक की तेजी के साथ 71,483.75 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 9,239.42 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour