Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीनी विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, लद्दाख में सैनिकों की वापसी पर कही बड़ी बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें S Jaishankar
, शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021 (07:41 IST)
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की। मुलाकात ने दौरान जयशंकर ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया में प्रगति शांति बहाली के लिए आवश्यक है।
 
जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, 'चीन के विदेश मंत्री से दुशांबे में एससीओ की बैठक से इतर मुलाकात हुई। अपने सीमावर्ती क्षेत्रों से सैनिकों की वापसी पर चर्चा की और यह रेखांकित किया कि शांति बहाली के लिए यह बेहद जरूरी है और यह द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति का आधार है।'
 
जयशंकर और वांग ने दुशांबे में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन से इतर बैठक की और वैश्विक घटनाक्रम पर चर्चा की। कहा जा रहा है कि मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं में अफगानिस्तान के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई में बड़ा हादसा, बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में निर्माणाधीन पुल गिरा, 9 लोग घायल