नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जारी मानसून सत्र में पहली बार उच्च सदन की कार्यवाही में भाग लेने गुरुवार को राज्यसभा पहुंचे। सचिन के अलावा पांच बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम भी राज्यसभा पहुंचीं।
पूर्व क्रिकेटर सचिन ने सदन की कार्यवाही में भाग लिया। वह प्रश्नकाल के दौरान पूरे समय तक सदन में मौजूद थे। हालांकि इस दौरान उन्होंने कोई सवाल नहीं पूछा। सचिन के अलावा पांच बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम भी राज्यसभा पहुंचीं।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने नामित सदस्यों के राज्यसभा से अनुपिस्थित रहने पर सवाल करते हुए कहा था कि सचिन और अभिनेत्री रेखा को राज्यसभा से इस्तीफा दे देना चाहिए। राज्यसभा के लिए मनोनित 12 सदस्यों में से सचिन और रेखा की सदन में उपस्थिति बहुत कम हैं।
सचिन राज्यसभा तो पहुंच गए लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें कड़ी आलोचना और मजाक का सामना करना पड़ा। (वार्ता)