Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Saif Ali Khan : आधी रात को ऑटो से अस्पताल पहुंचे घायल सैफ अली खान, हमलावर ने मेड को बंधक बना मांगी थी 1 करोड़ की फिरौती

Advertiesment
हमें फॉलो करें Saif Ali Khan : आधी रात को ऑटो से अस्पताल पहुंचे घायल सैफ अली खान, हमलावर ने मेड को बंधक बना मांगी थी 1 करोड़ की फिरौती

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (19:52 IST)
saif ali was attacked with a knife inside his house news update  : अभिनेता सैफ अली पर हमला करने वाले आरोपी की मुंबई पुलिस तलाश कर रही है। अभिनेता पर हमले को लेकर नए खुलासे सामने आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्‍स के मुताबिक घटना में घायल सैफ अली खान को उनके बड़े बेटे इब्राहिम ने ऑटो-रिक्शा से लीलावती अस्पताल पहुंचाया। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया खबरों के मुताबिक आधी रात को एक्‍टर सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला हुआ। पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे चोरी की कोशिश का मामला माना है, जिसमें नींद से जगने पर संदिग्‍ध से सैफ की हाथापाई हुई। मीडिया खबरों के मुताबिक ड्राइवर नहीं होने से सैफ अली खान ऑटो से गए थे।
इस बीच सैफ अली खान की मेड ने पुलिस को बताया कि हमलावर ने उसे बंधक बनाया था और 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। सैफ अली खान की सर्जरी पूरी हो गई है। इस बीच हमले को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई तरह की बातें सामने आ रही हैं।
लीलावती में इलाज : सैफ का इलाज मुंबई के लीलावती अस्‍पताल में चल रहा है। उनकी सर्जरी हुई है और वे खतरे से बाहर हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक सैफ को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। घायल सैफ को रात में ही लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था। सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था और फ्लूड भी लीक हो रहा था। सर्जरी करके इसे निकाला गया है। एक्टर के बाएं हाथ पर दो गहरे घाव थे और गर्दन पर भी गहरी चोट थी। इनकी प्लास्टिक सर्जरी की गई है। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
क्या बोली मुंबई पुलिस : मुंबई पुलिस ने हमलावर की व्यक्ति की पहली तस्वीर जारी की है। पुलिस को शक है कि यही वह आरोपी है, जो सैफ अली खान के घर में घुसा और उन पर 6 बार चाकू से हमला किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हमलावर चोरी और लूटपाट के इरादे से घर में घुसा था।
कहां रहते हैं सैफ और करीना : सैफ अली खान और उनकी पत्नी और करीना कपूर खान और उनके बेटे बांद्रा पश्चिम में की 12 मंजिला इमारत में चार मंजिलों में फैले एक अपार्टमेंट में रहते हैं।
सबसे पहले मेड ने देखा था : सैफ अली खान के घर में काम करने वाली एक नौकरानी, ​​एलियामा फिलिप्स उर्फ ​​लीमा, कथित तौर पर उस व्यक्ति को सबसे पहले देखने वाली थी। उसने चिल्लाकर सैफ को सचेत किया। उसके बाद सैफ ने फिर उसका सामना किया और लड़ने की कोशिश की। सैफ पर हमलावर ने 6 बार चाकू से वार किया। इनपुट एजेंसियां  Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए