जोधपुर। स्थानीय अदालत ने गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को दो काले हिरणों की हत्या के मामले में पांच साल कारावास की सजा सुनाई जबकि अन्य आरोपी कलाकारों सैफ अली खान, सोनाली बेन्द्रे, तब्बू और नीलम को बरी कर दिया।
अदालत ने सलमान को 5 साल कारावास और 10,000 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। सजा सुनाए जाने के बाद सलमान को पुलिस के वाहन में जोधपुर केंद्रीय कारावास ले जाया गया। इसी जेल में नाबालिग से यौन शोषण के आरोपी आसाराम भी कैद हैं।
जोधपुर सेंट्रल जेल में सुरक्षित बैरक जेल के अंदर एक ही दिशा में बने हुए हैं। टीवी खबरों के मुताबिक सलमान खान बैरक नंबर 2 में रखा गया है। बैरक नंबर 2 में आसाराम भी रहते हैं। पिछली बार जब सलमान खान जोधपुर की सेंट्रल जेल में आए थे तो उन्हें बैरक नंबर एक में रखा गया था। वे यहां 7 दिनों तक कैद रहे थे। उनकी पहचान कैदी नंबर 343 के रूप में थी।