Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सलमान विवाद, ओमपुरी और अबू आजमी भड़के

हमें फॉलो करें सलमान विवाद, ओमपुरी और अबू आजमी भड़के
, सोमवार, 3 अक्टूबर 2016 (20:36 IST)
नई दिल्ली। टीवी चैनल आईबीएन 7 पर फिल्म अभिनेता सलमान खान द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों को समर्थन देने के मुद्दे पर फिल्म अभिनेता ओमपुरी और सपा नेता अबू आजमी भड़क गए। बहस में हिस्सा लेते हुए ओमपुरी ने कहा कि हम तो मजदूर हैं, फिल्मों में काम करते हैं। पाकिस्तानी कलाकारों को भगाना है तो सरकार भगाए। वे वीजा लेकर आते हैं और काम करते हैं । समाजवादी पार्टी के महासचिव अबू आजमी ने भी कहा कि यदि उन्हें भगाना है कि सरकार उनका वीजा कैंसल कर दे। 

ओमपुरी ने तो सेना को लेकर भी विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि फौजी को किसने कहा कि वह फौज में जाए। हालांकि विवाद बढ़ता देख उन्होंने कहा कि मेरे पिता भी फौज में थे। उन्होंने अपने पिता का नंबर भी बताया। बाद में ओमपुरी भड़क गए और यह कहते हुए बहस छोड़कर चले गए कि आप 15-20 लोग तैयार करिए जो बम बांधकर पाकिस्तान चले जाएं और विस्फोट कर दें। उल्लेखनीय है कि इससे पहले एक बहस के दौरान मीता वशिष्ठ भी शो छोड़कर चली गई थीं। 
 
बहस के दौरान सुमित अवस्थी और अबू आजमी के बीच भी तीखी बहस हो गई। सुमित ने जब कहा कि आप सलमान खान का विरोध इसलिए नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि आपका बेटा और बहू फिल्मों में काम करते हैं? इस पर आजमी ने कहा कि आपको पता नहीं है मेरा बेटा फिल्मों में काम नहीं करता। सुमित ने कहा कि बहू तो काम करती है, इस पर आजमी ने कहा कि करती थी, अब नहीं करती। 
 
फिल्म अभिनेता रवि किशन ने कहा कि देश सबसे ऊपर होना चाहिए। हालांकि जब सलमान के माफी मांगने की बात आई तो उन्होंने बात घुमा दी। बहस में हिस्सा लेते हुए ओमपुरी ने कहा कि हम तो मजदूर हैं, फिल्मों में काम करते हैं। पाकिस्तानी कलाकारों को भगाना है तो सरकार भगाए। वे वीजा लेकर आते हैं और काम कर दे। अबू आजमी ने भी कहा कि यदि उन्हें भगाना है कि सरकार उनका वीजा कैंसल कर दे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर टेस्ट मैच में 'वनडे' जैसा माहौल, नकली टिकट वाले रहें सावधान!