Sandesh Khali news in hindi : कलकत्ता हाईकोर्ट ने संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हमले की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया। अदालत ने बंगाल पुलिस को शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंपने कहा। इस फैसले को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के लिए बड़ा फैसला माना जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि 5 जनवरी को संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के घर छापा मारने गई प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमला हो गया। हमले पर काफी बवाल मचा।
55 दिन बाद संदेश खाली के गुनाहगार शाहजहां शेख को बंगाल पुलिस ने 29 फरवरी को उत्तर 24 परगना से गिरफ्तार किया था। उस पर महिलाओं के यौन शोषण और जमीन कब्जाने के भी आरोप है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दक्षिण बंगाल) सुप्रतिम सरकार ने कहा था कि शेख को उत्तर 24 परगना जिले के सुंदरवन के बाहरी इलाके में संदेशखाली से लगभग 30 किमी दूर मिनाखान थाना क्षेत्र में एक घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि शेख कुछ साथियों के साथ उस घर में छिपा था।
उसे बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसे 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। फिलहाल इस मामले की जांच CID कर रही है।
Edited by : Nrapendra Gupta