नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जाने-माने पत्रकार करण थापर को दिए एक इंटरव्यू में 2019 के पुलवामा हमले के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ यह हमला सिस्टम की 'अक्षमता' और 'लापरवाही' का नतीजा था।
न्यूज पोर्टल 'द वायर' को दिए इस इंटरव्यू में उन्होंने भ्रष्टाचार के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित 'ज़ीरो टॉलरेंस' नीति पर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार से बहुत नफरत नहीं है।
उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू कश्मीर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री ने उन्हें चुप रहने को कहा था।
सत्यपाल मलिक के इन आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर विपक्षी दलों के साथ कई अन्य लोग भी सवाल खड़े करते हुए इस इंटरव्यू के क्लिप ट्वीट कर रहे हैं।
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए ट्वीट में कहा कि नरेंद्र मोदी जी, पुलवामा हमला और उसमें 40 जांबाजों की शहादत आपकी सरकार की गलती से हुई। अगर हमारे जवानों को एयरक्राफ्ट मिल जाता, तो आतंकी साज़िश नाकाम हो जाती। आपको तो इस ग़लती के लिए एक्शन लेना था और आपने न सिर्फ इस बात को दबाया पर अपनी छवि बचाने में लग गए। पुलवामा पर सत्यपाल मलिक की बात सुनकर देश स्तब्ध है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, 'पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक जी के ख़ुलासों से ऐसा प्रतीत होता है कि मोदी जी को 'राष्ट्र-हानि' से उतना डर नहीं जितना 'मानहानि' से है!'