नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य एवं ऊर्जा मंत्री सत्येन्द्र जैन से दूसरी बार बुधवार को पूछताछ की। धनशोधन (मनी लांड्रिंग) का यह मामला जैन और अन्य के खिलाफ दर्ज है।
अधिकारियों ने बताया कि जैन दूसरे दौर की पूछताछ के लिए बुधवार सुबह यहां ईडी कार्यालय आए थे। उन्होंने बताया कि मामले के जांच अधिकारी ने धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया। सीबीआई की एक प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने पिछले साल अगस्त में यह मामला दर्ज किया था।
ईडी की जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मामले में क्या मंत्री और अन्य आरोपियों ने धनशोधन कर अवैध संपत्ति अर्जित की? सीबीआई की शिकायत में कहा गया था कि जैन 4 कंपनियों से प्राप्त आय के स्रोत का ब्योरा नहीं दे सके। इन कंपनियों में वे शेयरधारक थे।
जांच एजेंसी ने जैन, उनकी पत्नी और 4 अन्य के खिलाफ धनशोधन के आरोपों को लेकर एक मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने भी इस मामले में उनसे पूछताछ की थी। गौरतलब है कि जैन दिल्ली सरकार में गृह, पीडब्ल्यूडी, उद्योग और शहरी विकास मंत्री भी हैं। वे शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र से आप के विधायक हैं। (भाषा)