बदलावों की घोषणा करते हुए आप महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने कहा कि गोपाल राय को गुजरात का प्रभार दिया गया है, जहां पार्टी अपना आधार बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। राज्यसभा सदस्य पाठक को आप के छत्तीसगढ़ मामलों का प्रभारी नियुक्त किया गया है जबकि पंकज गुप्ता पार्टी की गोवा इकाई की अगुवाई करेंगे।
पार्टी ने मेहराज मलिक को पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई का प्रमुख बनाया है। पाठक ने कहा कि बैठक में दिल्ली में भाजपा के 'अधूरे' वादों पर भी चर्चा हुई जिसमें 2,500 रुपए की मासिक वित्तीय सहायता और महिलाओं को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देना शामिल है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta