Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

SBI का मुनाफा मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत घटकर 18,643 करोड़ रहा, NPA घटकर कुल कर्ज का 1.82 प्रतिशत रहा

Advertiesment
हमें फॉलो करें SBI's profit fell 10 percent to Rs 18

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 3 मई 2025 (16:30 IST)
SBI's profit fell 10 percent: सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का एकल आधार पर शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत घटकर 18,643 करोड़ रुपए रह गया। वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका मुनाफा 20,698 करोड़ रुपए रहा था। एसबीआई ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,43,876 करोड़ रुपए हो गई, जो 1 साल पहले इसी अवधि में 1,28,412 करोड़ रुपए थी।
 
आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज से आय 1,19,666 करोड़ रुपए रही जबकि 1 साल पहले यह 1,11,043 करोड़ रुपए थी। बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) चौथी तिमाही में घटकर कुल कर्ज का 1.82 प्रतिशत रह गईं, जो मार्च-अंत 2024 तक 2.24 प्रतिशत थीं। इसी तरह शुद्ध एनपीए 0.57 प्रतिशत से घटकर मार्च तिमाही में 0.47 प्रतिशत हो गया।ALSO READ: SBI की रिपोर्ट में अनुमान, चालू वित्त वर्ष में भारत की GDP वृद्धि रहेगी 6.3 प्रतिशत
 
एकीकृत आधार पर मार्च तिमाही में एसबीआई का शुद्ध लाभ 8 प्रतिशत घटकर 19,600 करोड़ रुपए रह गया जबकि 1 साल पहले इसी अवधि में यह 21,384 करोड़ रुपए था। हालांकि एसबीआई की कुल आमदनी मार्च तिमाही में 1,64,914 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,79,562 करोड़ रुपए हो गई। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बैंक का एकल आधार पर मुनाफा 16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 70,901 करोड़ रुपए रहा, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 61,077 करोड़ रुपए था।ALSO READ: SBI का तीसरी तिमाही में लाभ 84 प्रतिशत बढ़कर 16,891 करोड़ रुपए
 
बैंक के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 15.90 रुपए का लाभांश घोषित किया है। इसके अलावा बोर्ड ने 2025-26 के दौरान पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी)/‘फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर’ (एफपीओ) या किसी अन्य तरीके से एक या अधिक किस्तों में 25,000 करोड़ रुपए (शेयर प्रीमियम सहित) तक की इक्विटी पूंजी जुटाने को मंजूरी दी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अगर भारत पाकिस्तान में छिड़ती है जंग तो क्या करें निवेशक?