Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्कोर्पियन के दस्तावेजों से सुरक्षा को खतरा नहीं

हमें फॉलो करें स्कोर्पियन के दस्तावेजों से सुरक्षा को खतरा नहीं
, गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (19:09 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने ऑस्ट्रेलियाई संवाद समिति की वेबसाइट पर दर्ज स्कोर्पियन पनडुब्बी से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर कहा है कि इन दस्तावेजों से सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है क्योंकि इसमें महत्वपूर्ण सूचनाओं को शामिल ही नहीं किया गया है।
सरकार द्वारा गुरुवार को यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार भारत सरकार ने मीडिया में इस पनडुब्बी के बारे में जानकारी लीक होने की घटना को गंभीरता से लिया है और ऑस्ट्रेलिया की संवाद समिति की वेबसाइट पर इस पनडुब्बी से संबंधित जानकारी की जांच भी की है, लेकिन यह पाया है कि उसमे सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया है क्योंकि उसमें महत्वपूर्ण सूचनाएं हैं ही नहीं।
 
विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय नौसेना ने इस मामले को फ्रांस शस्त्रागार के महानिदेशक के सामने उठाया है और फ्रांसीसी सरकार से अनुरोध किया है कि वह इस घटना की तत्परता से जांच कराए और उसके नतीजों से हमें अवगत कराए।
 
सरकार ने राजनयिक माध्यम से सम्बद्ध विदेशी सरकारों से इस मामले में पूछताछ करके यह पता लगाने की कोशिश की है कि क्या लीक होने की खबर सही है।
 
सरकार एहतियातन यह भी पता लगा रही है कि क्या ऑस्ट्रेलियाई सूत्रों को जो जानकारी मिली है, उससे क्या वास्तव में कोई असर हुआ है। रक्षा मंत्रालय ने एक उच्चस्तरीय समिति गठित करके लीक होने की खबर से पड़े प्रभावों का अध्ययन करने को भी कहा है। भारतीय नौसेना भी सुरक्षा से समझौते की आशंका को दूर करने में लगी है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'भारत-अमेरिका नवोन्मेष मंच' का उद्घाटन अगले सप्ताह