Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जम्‍मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर आतंकियों की खोज में तलाशी अभियान

हमें फॉलो करें जम्‍मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर आतंकियों की खोज में तलाशी अभियान

सुरेश एस डुग्गर

, सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (12:16 IST)
जम्‍मू। जम्‍मू सीमा पर इंटरनेशनल बॉर्डर से घुसपैठ कर आतंकियों के एक जत्‍थे के इस ओर घुस आने की खबरों के बीच सेना और पुलिस जम्‍मू-पठानकोट नेशनल हाईवे के कई कस्‍बों और गांवों में तलाशी अभियान चला रही है। फिलहाल आतंकी हाथ नहीं आए थे।
 
यह तलाशी अभियान कल रात को आरंभ हुआ था और आज समाचार भिजवाए जाने तक जारी था। अधिेकारियों ने बताया कि सेना, बीएसएफ और एसओजी ने आरएस पुर, सांबा, परग्वाल व हीरानगर में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।

रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की सूचना मिली है कि आतंकी जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के काना चक व गजनसू इलाके से घुसपैठ कर चुके हैं। सूचना के बाद सीमा से सटे हीरानगर के तरनाह नाला, आरएस पुरा के चिनोर क्षेत्र और सांबा के सीमावर्ती क्षेत्रों बसंतर के किनारों, नानके चक व सुपवाल में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया।
webdunia
हालांकि अभी तक सुरक्षाबलों को कोई कामयाबी नहीं मिली थी। सांबा का बसंतर दरिया व हीरानगर का तरनाह नाला घुसपैठियों के सुगम व पुराने मार्ग रहे हैं। इसी क्षेत्र से कई बार आतंकी घुसपैठ करने में सफल भी रहे हैं। 
सुरक्षाबलों ने सीमावर्ती गांवों के साथ-साथ हाईवे पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

नाकाबंदी बढ़ाने के साथ वाहनों को जांच के बाद आने-जाने दिया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय सीमा से हाईवे की ओर आने वाले सभी रास्तों और नदी-नालों को खंगाला जा रहा है। एसएसपी डॉ. शैलेंद्र मिश्रा की अगुवाई में तरनाह नाला के अलावा उज्ज दरिया को भी खंगाला गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या कोरोना के चलते सरकार ने रिटायरमेंट उम्र सीमा घटाकर की 50 साल...जानिए सच...