Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बारामूला में LOC पर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकवादी ढेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें बारामूला में LOC पर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकवादी ढेर
, शनिवार, 16 सितम्बर 2023 (15:22 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 3 आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के उरी क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके हथलंगा में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया गया।
 
सेना की चिनार कोर ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा कि भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों के संयुक्त अभियान में बारामूला के उरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास आज शनिवार सुबह घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। इसमें बताया गया कि 3 आतंकवादियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की जिसके बाद मुस्तैद सैनिकों ने उनका मुकाबला किया।
 
सेना के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं लेकिन आसपास के क्षेत्र में एक पाकिस्तानी चौकी से हो रही गोलीबारी के कारण तीसरे आतंकवादी का शव बरामद करने में मुश्किलें हो रही हैं। वहीं अभियान अभी भी जारी है। पुलिस ने बताया कि अभी आतंकवादियों और उनके संगठन की पहचान नहीं हो पाई है। यह घुसपैठ की कोशिश और इसके बाद मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है, जब अनंतनाग जिले के जंगलों में डेरा डालने वाले आतंकवादियों को मार गिराने के लिए एक अभियान जारी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Madhya Pradesh Rain : खंडवा और खरगौन में बारिश, इंदिरा सागर बांध के गेट खुले (Live Updates)