Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजपथ पर सीमा भवानी ने दिखाया दम, लोगों में भरा रोमांच (फोटो)

हमें फॉलो करें राजपथ पर सीमा भवानी ने दिखाया दम, लोगों में भरा रोमांच (फोटो)
नई दिल्ली , शुक्रवार, 26 जनवरी 2018 (14:28 IST)
नई दिल्ली। देश के 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर आज देश की बेटियों ने दुनिया के सामने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। सीमा सुरक्षाबल के मोटरसाइकिल सवार दल 'सीमा भवानी' ने आसियान के 10 देशों के नेताओं एवं शासनाध्यक्षों की मौजूदगी में अपने साहसिक करतब दिखाए।
 
दल का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर स्टेंजीन नोरयांग ने किया। इन रोमांचक प्रदर्शनों की श्रृंखला में सीमा सुरक्षाबल की 106 महिला कर्मियों ने 26 मोटर साइकिलों पर करतब दिखाए। उनके करतबों ने परेड देखने पहुंचे बच्चों-बूढ़ों सभी में रोमांच भर दिया।
 
webdunia
अपने माता-पिता के साथ पहली बार परेड देखने पहुंचे 10 वर्षीय अर्णव ने कहा कि मुझे मोटरसाइकिल वाले करतब बहुत पसंद आए। मैंने ऐसे करतब पहले टीवी पर देखे थे लेकिन यहां देखकर अधिक मजा आया।
 
webdunia
गुड़गांव से आए 65 वर्षीय सी बी जाजू ने भी महिलाओं के साहस की सराहना करते हुए कहा कि आज जब महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है, ऐसे में महिलाकर्मियों द्वारा दिखाया गया यह साहसिक प्रदर्शन एक अच्छा उदाहरण पेश करेगा।
 
webdunia
सीमा सुरक्षाबल की मोटरसाइकिल सवार टीम सीमा भवानी मोटर ट्रांसपोर्ट सेंटर स्कूल की स्थापना ‘बीएएसएफ अकादमी टेकनपुर’ में 20 अक्तूबर 2016 को की गई थी।
 
‘सीमा भवानी’ का यह बल ‘बीएसएफ अकादमी टेकनपुर’ के स्वर्ण जयंती समारोह तथा नई दिल्ली में ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ पर भी अपने साहसिक करतब दिखा चुका है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में गणतंत्र दिवस धूम-धाम से मनाया गया