Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आरबीआई गवर्नर राजन की विदाई की खबर से शेयर बाजार में गिरावट के आसार

हमें फॉलो करें आरबीआई गवर्नर राजन की विदाई की खबर से शेयर बाजार में गिरावट के आसार
, सोमवार, 20 जून 2016 (08:02 IST)
रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन की विदाई की खबर से सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट के आसार की आशंका व्यक्त की जा रही है। दूसरी ओर राजनीतिक दलों ने इस मामले में सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि राजन को दूसरा कार्यकाल न देने के लिए यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की साजिश है।
गौरतलब है कि रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने रविवार को सबको हैरान करते हुए घोषणा की थी कि उनकी दूसरा कार्यकाल लेने में रुचि नहीं है। राजन की विदाई की खबर के बाद सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट के आसार हैं। इसे अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों ने भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अपशकुन बताया है।
 
बैंक और फॉरेक्स डीलर भी विशेषरूप से डॉलर की अत्यधिक मांग की स्थिति से निपटने को तैयार हैं। माना जा रहा है कि अंतत: राजन के सितंबर में गवर्नर पद से हटने के हद विदेशी निवेशक घबराहट में निकासी करेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि भारतीय पूंजी बाजार की जोखिम प्रबंधन तथा निगरानी प्रणाली काफी मजबूत है. किसी प्रतिकूल असर से बचने के लिए इस प्रणाली को और मजबूत किया गया है।
 
webdunia
नियामक और एक्सचेंजों की निगाह उन लोगों पर भी रहेगी जो शेयरों और डेरिवेटिव्स में इस उतार-चढ़ाव वाले रख का फायदा उठाना चाहेंगे। इनमें अन्य विदेशी मुद्राओं से संबद्ध रुपए के उतार-चढ़ाव से जुड़े लोग भी शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि इस बात की भी निगरानी की जाएगी कि ब्रोकर, पोर्टफोलियो प्रबंधक तथा अन्य बाजार इकाइयां छोटे खुदरा निवेशकों को वायदा और विकल्प में भारी लाभ का लालच देकर लुभा नहीं सकें।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एकमात्र राहत की बात यह है कि राजन ने इस घोषणा के लिए शनिवार का दिन चुना। यदि वह किसी अन्य दिन यह घोषणा करते तो मजबूत जोखिम प्रबंधन तथा निगरानी प्रणाली के बावजूद इसका अधिक गंभीर असर देखने को मिलता।
 
इस बीच, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) तथा शेयर बाजारों ने अपनी निगरानी तथा जोखिम प्रबंधन प्रणाली को मजबूत किया है, जिससे रिजर्व बैंक के गवर्नर राजन द्वारा दूसरा कार्यकाल नहीं लेने की घोषणा के बाद कल बाजार खुलने पर उतार-चढ़ाव से बचाया जा सके।
 
रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन का उत्तराधिकारी कौन होगा, इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। राजन के उत्तराधिकारी के लिए रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल, पूर्व कैग विनोद राय से लेकर एसबीआई प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य, मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन, विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु तथा आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकान्त दास के नाम चर्चा में हैं। हालांकि, राजन का उत्तराधिकारी कौन होगा इसको लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#webviral विदेशी लड़कियां बन रही हैं मूर्ति, दिल्ली में बनीं सजावटी सामान